Donald Trump Action on Bangladesh: अमेरिका ने बांग्लादेश को भेजी जा रही सभी तरह की मदद को रोक दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद USAID ने बांग्लादेश में अपने सभी काम रोक दिए हैं. शनिवार, 25 जनवरी को जारी एक पत्र में USAID ने अपने सहयोगियों को सभी अनुबंध, अनुदान और सहायता कार्यक्रम तुरंत बंद करने के लिए कहा है.