होम / वीडियो /Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा GBS, 100 से ज्यादा मरीज… लोगों में कहर |
Guillain Barre Syndrome: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा GBS, 100 से ज्यादा मरीज… लोगों में कहर |
महाराष्ट्र पहले से ही बर्ड फ्लू के संक्रमण से परेशान था, इसी बीच जीबीएस की एंट्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा दिया है। यहां पुणे के एक मरीज मौत हो गई है और 100 से अधिक लोगों में इसके मामले दर्ज किए गए हैं।