Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

live News

Mahakumbh Stampede live Updates: भगदड़ के बाद व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटे CM Yogi, मेला क्षेत्र में हुए 5 बड़े बदलाव

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर पहुंची भारी भीड़ के कारण रात करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान भीड़ की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 90 लोगों के घायल होने की खबर है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी से बात की है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Jan 30, 2025 17:30 IST

महाकुंभ के सेक्टर 22 में लगी भीषण आग, कई पंडाल जले

महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बने टेंटों में लगी है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था। आग लगने के बाद सभी बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि महाकुंभ का सेक्टर-22 इलाका झूंसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच है। गुरुवार को यहां अचानक कई टेंट जलने लगे।

Jan 30, 2025 03:24 IST

अब इस दिन होगा अगला अमृत स्न्नान, सामने आई तिथि

मौनी अमावस्या 2025 के अवसर पर (29 जनवरी, 2025 ) को महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान आयोजित किया गया था। इसके बाद अगला अमृत स्नान 3 फरवरी को पड़ रहा है। आपको बता दें कि, इस दिन बसंत पंचमी भी है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 11.54 बजे प्रारंभ हो रही है, जो अगले दिन 3 फरवरी की सुबह 09.36 मिनट पर खत्म होगी। उदया तिथि के हिसाब से बसंत पंचमी 3 फरवरी को मनाई जाएगी और इसी दिन अगला अमृत स्नान भी आयोजित किया जाएगा।

Jan 30, 2025 02:58 IST

स्पेशल ट्रेनों से 12 लाख लोगों को भेजा गया प्रयागराज से बाहर

प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने मौनी अमावस्या पर 222 मेला स्पेशल ट्रेनें रवाना की है। यह एक रिकॉर्ड है। बताया जा रहा है कि, प्रयागराज रेलवे ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ रेगुलर ट्रेनें भी संचालित की है। इस तरह एक ही दिन में 365 ट्रेनों का संचालन किया गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, प्रयागराज के सभी नौ स्टेशनों से दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों के जरिए कुल 12 लाख लोगों को प्रयागराज से बाहर भेजा गया।

Jan 30, 2025 01:23 IST

महाकुंभ में भगदड़ का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि वह यूपी सरकार से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दें। 

Jan 30, 2025 01:21 IST

न्यायिक आयोग ने जांच किया शुरू

महाकुंभ हादसे पर न्यायिक आयोग ने काम शुरू कर दिया है। 10 जनपथ लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में आयोग के सदस्य पहुंचे। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी।

Jan 30, 2025 11:05 IST

मेला क्षेत्र में हुए 5 बड़े बदलाव

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मेला प्रशासन की ओर से VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं, किसी भी विशेष पास के जरिए वाहनों को मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा। मेला क्षेत्र में रास्ते वन-वे किए गए हैं, श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू हुई जिसके तहत श्रद्धालुओं के एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वो दूसरे रास्ते से बाहर आ सकेंगे। वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है, प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है। इसके अलावा, 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे, शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

Jan 30, 2025 09:09 IST

CM Yogi ने महाकुंभ की सुरक्षा में उतारी अधिकारियों की टीम

महाकुंभ में मची भगदड़ में हुई मौतों के बाद सीएम योगी का कैमरे के सामने भावुक होने का वीडियो सामने आया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, वो रात से अधिकारियों के संपर्क में हैं। लगातार व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच सीएम योगी ने महाकुंभ में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 2019 में प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी को तैनात किया है। इसके अलावा विशेष सचिव स्तर के 5 अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि, ये सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।

Advertisement · Scroll to continue