अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने विदेशी सहायता को लेकर बड़ा कदम उठाया है और दुनियाभर के देशों को दी जाने वाली सहायता को रोक दिया है। अमेरिका के इस कदम का असर बांग्लादेश पर पड़ा है और उसकी सहायता को अमेरिका ने रोक दिया है। USAID ने बांग्लादेश को दी जाने वाली सभी आर्थिक सहायता को रोक दिया है। USAID ने बांग्लादेश में चलने वाले सभी प्राजेक्ट को अगले 90 दिनों के लिए बंद करने और निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं बांग्लादेश सरकार का कहना है कि अमेरिका ने रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को जारी रखा है। बांग्लादेश में हजारों की तादाद में म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिमों ने शरण ले रखी है।