जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और आम नागरिकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. पाक की ओर से बीएसएफ की दो से तीन चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे गए. पाक की ओर से गोलाबारी से बचने के लिए कई सरहदी गांवों को खाली करा दिया गया है. सीमा पर रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वो घरों से बाहर न निकलें. बीएसएफ की जबाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर्स के पांच से छह चौकियों को तबाह कर दिया गया है. बीएसएफ के मुताबिक हम पाकिस्तान की हर हरकत का माकूल जबाब देंगे.