अमेरिका में बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. अमेरिकी प्रशासन ने बांग्लादेश को दी जाने वाली करोड़ों डॉलर की मदद रोक दी है. पहले जहां बाइडन प्रशासन के दौरान अमेरिका ने बांग्लादेश को आर्थिक, सैन्य और खुफिया सहायता दी थी. हालांकि, अब ट्रंप सरकार ने सत्ता में आते ही बांग्लादेश की अमेरिकी फंडिंग पर रोक लगा दी है. इस फैसले से हजारों बांग्लादेशी डॉक्टर, इंजीनियर और कर्मचारी संकट में आ गए हैं.