पाकिस्तान में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने ऐसा बयान दिया है जिससे पूरे देश में खलबली मच गई है. दरअसल, उन्होंने तालिबान का बिना नाम लिए हमला बोला था. आर्मी चीफ ने कहा कि देश को निशाना बनाने वाले एवं विदेशी आकाओं के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियां करने वाले उन लोगों को मार गिराया जाएगा जो ‘‘मित्र के वेश में शत्रु’’ हैं.