बांग्लादेश के तनाव के बीच राशि को नहीं बढ़ाया गया है, जोकि ढाका के लिए किसी झटके से कम नहीं है। साल 2023-24 में बांग्लादेश को भारत की ओर से 157 करोड़ की मदद की गई थी, जबकि 2024-25 में यह मदद कम करके 120 करोड़ कर दी गई। वहीं, इस साल 2025-26 में राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया और इसे 120 करोड़ ही रखा गया।