दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज (सोमवार) को आखिरी दिन है. सोमवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज रैली और रोड शो करेंगे. जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 फरवरी) को होगा. सोमवार शाम 5 बजे के बाद कोई भी दल और उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा.