बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के भी हालात लगातार बदल रहे हैं। पहले BSF की ओर से बॉर्डर के 150 गज के दायरे में फेंसिंग लगाने के काम को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) द्वारा आपत्ति जताने के बाद रुकवाया गया, फिर फिर बांग्लादेश द्वारा अपने इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के 150 गज के दायरे में बंकर और घर बनाने की कोशिश की गई। इसे बीएसएफ की कड़ी आपत्ति से रूकवाया गया।