प्रयागराज महाकुंभ में तीसरे ‘अमृत स्नान’ के लिए संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. लोगों के हुजूम को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है. खुद सीएम योगी लखनऊ में बैठकर बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए.