महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ के पीछे एक साजिश का शक जताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक यूपी एसटीएफ (STF) और एटीएस (ATS) इस घटना की गहराई से जांच कर रही हैं. जांच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों की मदद ली जा रही है. जिनमें 120 संदिग्धों की पहचान की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में ‘ऑपरेशन 120’ शुरू कर दिया है.