दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भारत चौथे नंबर पर है. जबकि, पाकिस्तान की स्थिति पहले की तुलना में काफी कमजोर हुई है. पाकिस्तान पिछले साल यानी 2024 में 9वें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है.