दिल्ली में आज बुधवार (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे.