ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीबी) रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि उसे गुरुवार रात धनमंडी से हिरासत में लिया गया.