बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वो भगवंत मान को अयोग्य बताकर उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. सिरसा ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे हैं. नशाखोरी पर लगाम भी नहीं लगा पाए. पंजाब की परिस्थितियां और ज्यादा खराब कर दी गई है. सिरसा ने कहा कि अब केजरीवाल अपने पंजाब के विधायकों से कहलवा रहे हैं कि वो अच्छे आदमी हैं और उन्हें वहां सीएम बनाया जाए.