खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के हमले में पाकिस्तानी सेना के 5 मौतियों की मौत हो गई है। वहीं 2 जवान घायल हुए है। जानकारी के अनुसार जवानों के काफिले पर टीटीपी ने हमला किया। पिछले कुछ दिनों पर आतंकियों पर तीसरा बड़ा हमला है। अब पाकिस्तान की सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी ने एक हमले को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि Army पर शवों को छिपा दिया, जिससे उसकी बेइजज्ती ना हो। बता दें कि रावलकोट में लश्कर की रैली में हमास के नेता खालिद अल कादौमी साथ दिखे।