आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने नई एफआईआर के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट बृहस्पतिवार को इस जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है। आप विधायक ने जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं।