चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रही है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट की एक लंबे इंतजार के बाद वापसी होने रही है. आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था. तब इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट का खिताब पाकिस्तान ने जीता था. अब लगभग 8 साल के बाद पाकिस्तान की ही मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. लेकिन इस बार ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा है, ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इसके अलावा बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे.