अमेरिका अपने यहां से एक-एक प्रवासी को ढूंढ-ढूंढ के निकाल रहा है। अमेरिका की ओर से इन प्रवासियों को सैन्य विमान के जरिए उनके देश में भेजा जा रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे देश हैं जहां अमेरिका से सीधे प्रवासियों को भेजा नहीं जा सकता, तो ऐसे प्रवासियों को अमेरिका ने पनामा भेज दिया है। इनमें कई भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं, जिन्हें पनामा के जरिए उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।