पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर मुद्दा उठाया था. ऐसे में भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. UN में भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने मंगलवार को साफ-साफ लफ्जों में कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा की भी आलोचना की.