पानी नहाने, पानी, सिचाई योग्य है या नहीं इस बात का पता इसके टीडीएस लेवल से लगता है. पानी में अगर टीडीएस लेवल 50-250 हो तो वह खतरनाक माना जाता है. पर यमुना के पानी में टीडीएस का लेवल 681 है. नदी के पानी में टीडीएस 50-250 से अधिक नहीं होना चाहिए. इस पूरे विषय पर इंडिया न्यूज ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग की है.