चीन में विशेषज्ञों की टीम ने चमगादड़ों में एक नया कोरोनावायरस खोजने का दावा किया है। यह वायरस इंसानों से जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। यह उसी इंसानी रिसेप्टर का इस्तेमाल करता है, जो कोविड-19 का कारण बनता है। ऐसे में ये अंदेशा पैदा हो गया है कि एक बार फिर कोविड-19 महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इस वायरस की खोज बैटवुमन के नाम से मशहूर शी झेंगली के नेतृत्व में काम करने वाली टीम ने की है। झेंगली गुआंगजौ लैबोरेटरी की हेड वायरोलॉजिस्ट हैं। उनकी यह रिसर्च ‘सेल’ पत्रिका में मंगलवार को पब्लिश हुई है।