भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल आधिकारिक तौर पर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के नौवें निदेशक बन गए हैं। शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई है। वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के इंडियन ट्रीटी रूम में हुए समारोह में शपथ लेने के बाद पटेल ने अमेरिका की तारीफ करते हुए कहा कि किसी और देश में शायद ही कभी उनका ये सपना सच हो सकता था। गुजरात के आनंद जिले के लोगों ने भी पटेल को याद किया है, जहां से उनका परिवार विदेश जाकर बसा था।