Feb 24, 2025 22:07 IST
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र ने शानदार शतक मारते हुए 112 रन बनाए। उनके अलावा टॉम लैथम (55) और डेवोन कॉनवे (30) ने अच्छी पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया है। बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान CT 2025 से बाहर हो गई है।
Feb 24, 2025 20:27 IST
रचिन रवींद्र ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी
शुरूआती झटकों के बाद रचिन रवींद्र ने संभाली न्यूजीलैंड की पारी, लगाया शानदार अर्धशतक, 25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 111-3, मैदान पर इस वक्त रचिन रवींद्र के साथ टॉम लैथम मौजूद हैं।
Feb 24, 2025 19:12 IST
बांग्लादेश की धमाकेदार शुरूआत
शुरूआती ओवरों में लगे न्यूजीलैंड को 2 झटके, विल यंग,और केन विलियमसन वापस लौटे डग आउट। कॉनवे और रचिन रवींद्र मैदान पर, 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 24-2
Feb 24, 2025 18:18 IST
न्यूजीलैंड को मिला 237 का टार्गेट
बांग्लादेश की पारी खत्म हो गई है। 9 विकेट गवाकर बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 236 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को 237 का टार्गेट दिया है। बांग्लादेश कि तरफ से कप्तान शान्तो (77) रनों की पारी खेली। उनके अलावा जाकेर अली (45) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट माइकल ब्रेसवेल ने लिए उनके अलावा विलियम ओरोर्के ने 2 विकेट लिए।
Feb 24, 2025 17:26 IST
कप्तान शान्तो 77 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा चुका है। कप्तान शान्तो 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद 184-6। मैदान में इस वक्त जाकेर अली (25) और रिशाद हुसैन (23) मौजूद हैं।
Feb 24, 2025 16:31 IST
बांग्लादेश की आधी टीम पहुंची वापस पवेलियन
बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज वापस पवेलियन पहंच गए हैं। कप्तान शान्तो (56) अभी भी मैदान में मौजूद हैं। टीम का स्कोर 29 ओवर के बाद 123 रन है।
Feb 24, 2025 14:34 IST
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
Feb 24, 2025 14:33 IST
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।