विभिन्न अखाड़ों के नागा साधु, संत, महंत काशी पहुंचे हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सन्यासी बाबा के दर्शन करने के लिए निकले। विभिन्न अखाड़ों के पेशवाई हरिशचंद्र घाट से निकली। सबसे पहले पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आवाह्न अखाड़ा की पेशवाई एक साथ पहले निकली। इसके 1 घंटे बाद हरिशचंद्र घाट से श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के साधु संत काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए निकले।