live News
IND vs NZ LIVE Score: स्पिनर्स के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट, 4 तारीख को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा मुकाबला
India News (इंडिया न्यूज),IVE IND vs NZ LScore, Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (2 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा। बता दें अभी तक दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय हैं। दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासील की है। बता दें भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी हैं।आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो टीम ग्रुप में शीर्ष पर होगी।
Mar 2, 2025 22:00 IST
स्पिनर्स के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने 2 मार्च (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ, भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना स्थान पक्का कर लिया। जहां श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
Mar 2, 2025 21:08 IST
NZ को लगा 6 झटका
NZ को लगा 6 झटका, माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर हुए आउट, वरुण चक्रवर्ती ने बनाया अपना शिकार, टीम का स्कोर 159-6
Mar 2, 2025 20:46 IST
NZ को लगा चौथा झटका
NZ को लगा चौथा झटका, टॉम लाथम हुए आउट, जडेजा ने बनाया अपना शिकार, 33 ओवर के बाद टीम का स्कोर 137-4
Mar 2, 2025 18:53 IST
NZ को लगा पहला झटका
NZ को लगा पहला झटका, रचिन रवींद्र बने हार्दिक पंड्या का शिकार, टीम का स्कोर 17-1
Mar 2, 2025 18:04 IST
NZ को मिला 250 रनों का टार्गेट, मैट हेनरी ने झटके 5 विकेट
शानदार बॉलिंग और फिल्डिंग के दम पर NZ को 250 रनों का टार्गेट मिला है। NZ के मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (79) अक्षर पटेल (42), केएल राहुल (23), हार्दिक पंड्या (45) और रवींद्र जड़ेजा (16) रन बनाए।
Mar 2, 2025 17:01 IST
श्रेयस अय्यर शानदार पारी खेल हुए आउट
भारत को लगा पांचवा झटका, श्रेयस अय्यर शानदार 79 रनों की पारी खेल हुए आउट, विलियम ओ'रूर्के ने बनाया अपना शिकार, 37 ओवर के बाद टीम का स्कोर 175-5
Mar 2, 2025 16:30 IST
भारत को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल हुए आउट
भारत को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल 42 रन बनाकर हुए आउट, रचिन रवींद्र ने बनाया अपना शिकार, 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर 130-4
Mar 2, 2025 16:14 IST
श्रेयस और अक्षर ने संभाली भारत की पारी
श्रेयस और अक्षर ने संभाली भारत की पारी, 25 ओवर के बाद टीम का स्कोर 104-3, श्रेयस (44) और अक्षर (27) रन बनाकर मैदान पर मौजूद। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मैट हेनरी ने लिए हैं।
Mar 2, 2025 15:04 IST
भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली हुए आउट
भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली 11 रन बनाकर बने मैट हेनरी का शिकार, टीम का स्कोर 30-3
Mar 2, 2025 14:56 IST
भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान रोहित हुए आउट
भारत को लगा दूसरा झटका, कप्तान रोहित 15 रन बनाकर आउट, काइल जैमीसन ने बनाया अपना शिकार, 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 22-2
Mar 2, 2025 14:46 IST
शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट
भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 2 रन बनाकर बने मैट हेनरी का शिकार, टीम का स्कोर 15-1, विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान में मौजूद।
Mar 2, 2025 14:24 IST
दोनों टीम में हुआ एक-एक बदलाव
भारत और न्यूजीलैंड ने अपनी-अपनी टीम में एक-एक बदलाव किए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को उतारा है। वहीं कीवी टीम के कप्तान सेंटनर ने डेवोन कॉनवे की जगह डैरिल मिचेल को मौका दिया है।
Mar 2, 2025 14:05 IST
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Mar 2, 2025 13:50 IST
टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे स्टेडियम
टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे स्टेडियम
टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई के स्टेडियम पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वो वॉर्म अप शुरू करेंगे.
Mar 2, 2025 13:38 IST
IND vs NZ LIVE Score:टीम इंडिया में बदलाव ?
टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने टीम में बदलावों को लेकर कहा है कि ‘मुझे लगता है कि हमें अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी ताकि हमारे पास सेमीफाइनल के लिए हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों और पूरी तरह से फिट हों।’ इसका मतलब है कि इस मैच में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Mar 2, 2025 13:37 IST
IND vs NZ LIVE Score:दुबई स्टेडियम में मौजूद रहेंगी अनुष्का शर्मा
विराट कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेलने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस मैच को देखने के लिए दुबई स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। विराट के भाई विकास कोहली भी इस मैच को देखने आ सकते हैं।
Mar 2, 2025 13:36 IST
IND vs NZ LIVE Score:कोहली का 300वां एकदिवसीय मैच
कोहली से पहले 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं।