होली और जुमे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है….अब यूपी के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद के बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है…संजय निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के मन में जहर घोलकर उन्हें बहकाया जा रहा है…वो भी इस देश के नागरिक है…जिन्हें रंग से परहेज है वो घर नहीं देश छोड़कर चले जाएं….यह बयान अब एक बड़ा विवाद बन चुका है, और विपक्ष इस पर जवाब देने के लिए सक्रिय हो सकता है। साथ ही, यह बयान आगामी चुनावों और राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है।