A view of the sea

इस चर्च में बिना लात-घूसों से नहीं होती प्रेयर, वजह जान हैरान हो जाओगे 

यह तो हम सब जानते हैं कि चर्च एक पवित्र स्थान है, जहां ईसाई समुदाय के लोग अपने प्रभु ईसा मसीह की पूजा करते हैं। 

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी चर्च में पेशेवर कुश्ती होती है और पहलवानों को एक-दूसरे का जबड़ा तोड़ते देख लोग तालियां बजाते हैं।

 शायद नहीं सुना होगा, लेकिन इंग्लैंड में एक ऐसा चर्च है, जिसे कुश्ती चर्च के नाम से जाना जाता है। 

उत्तरी इंग्लैंड के शिपली शहर में स्थित इस चर्च का असली नाम सेंट पीटर्स एंग्लिकन चर्च है, जिसे 37 वर्षीय गैरेथ थॉम्पसन ने बनवाया था। 

उनका मानना है कि ईसा मसीह और कुश्ती की वजह से ही उनकी जान बची है, इसलिए उन्होंने दोनों को एक जगह लाने का फैसला किया। 

थॉम्पसन के चर्च में हर महीने कुश्ती का आयोजन होता है, जिसके जरिए बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया जाता है। 

थॉम्पसन के मुताबिक, चर्च में होने वाली सभी लड़ाइयां स्क्रिप्टेड होती हैं। हालांकि, इन कुश्ती में शामिल सभी पहलवान पेशेवर होते हैं। 

थॉम्पसन का कहना है कि वह कुश्ती करवाकर लोगों को अच्छाई और बुराई के बीच का अंतर समझाना चाहते हैं।

ये भी देखें