A view of the sea

दुनिया के इस देश में किंग कोबरा को कच्चा चवा जाते हैं लोग

भारत में जहां सांपों की पूजा की जाती है। वहीं एक ऐसा देश है जहां पर सांपों को भोजन के रूप में खाया जाता है।

आइए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते है। 

चीन में हर साल 10,000 टन से ज्यादा सांप का मांस खाया जाता है।  

चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों में सांप का मांस एक खास डिश के तौर पर खाया जाता है।

इन देशों में सिर्फ आम सांप ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा भी खाया जाता है।

लोग इससे कई तरह के पारंपरिक व्यंजन बनाते हैं उनमें सूप, पकौड़े, तले हुए स्नैक्स शामिल हैं।

किंग कोबरा की लंबाई आमतौर पर 10 से 12 फीट होती है, लेकिन कुछ को 18 फीट तक भी देखा गया है।

 सांप के मांस को प्रोटीन से भरपूर माना जाता है, जिसे लोग ताकत बढ़ाने और सेहत को बेहतर बनाने के लिए खाते हैं।

ये भी देखें