A view of the sea

इस देश में शराब पीने पर मिलती है मौत की सजा, बेचने वालों की 80 कोड़ों से होती है पिटाई 

शराब के शौकीन पूरी दुनिया में है। कई लोगों की पार्टी की शुरूआत बिना शराब के नहीं होती। 

लेकिन एक ऐसा देश हैं जहां पर शराब पीने और बेचने पर मौत की सजा मिलती हैं। 

ये देश भारत का पड़ोसी देश है। यहां शराब को लेकर सख्त कानून हैं। 

शराब का उत्पादन, बिक्री, रखना और पीना कानूनी तौर पर अपराध माना जाता है।

ईरान में कोई शराब पीते या लाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है और मौत की सजा दी जाती है।

यहां शराब बेचने वाले को 80 कोड़े मारे जाते हैं। यह नियम पर्यटकों पर भी लागू होता है। 

ये भी देखें