A view of the sea

पाकिस्तान में किसके पास है खरतरनाक परमाणु बम का रिमोट, जंग होने पर कौन देगा आदेश?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादियों के हमले से 26 लोगों की जान चली हई है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और कई कड़े कदम उठाए हैं।

लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत जो भी कदम उठाएगा, पाकिस्तान उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। 

उन्होंने कहा कि दुनिया को यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं। 

 ऐसे में यह बेहद संवेदनशील मामला है कि पाकिस्तान के परमाणु बमों का कंट्रोल किसके पास है?  

पाकिस्तान में परमाणु बटन का कंट्रोल देश के शीर्ष नेतृत्व यानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास होता है। 

 न्यूक्लियर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (एनसीसीएस) नामक गोपनीय संगठन भी इसे नियंत्रित करता है।

परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का अंतिम फैसला राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलकर लेते हैं।

ये भी देखें