A view of the sea

पाकिस्तान ने इस जगह छिपा रखें हैं परमाणु हथियार, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत काफी गुस्से में है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए है।

इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद परमाणु युद्ध की चर्चा हो रही है।

फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने साल 2023 में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान की परमाणु योजना से कई जुड़े राज थे।

आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा कहां छिपा रखा है।

पाकिस्तान के पास पहले 170 परमाणु हथियारों का जखीरा था पर अब संख्या बढ़कर 172 हो गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान परमाणु हथियार पहुंचाने के लिए मिराज III और मिराज V जैसे लड़ाकू स्क्वाड्रन का इस्तेमाल करता है। 

इन विमानों को दो एयर बेस में तैनात किया है और संभव है कि उसने अपने परमाणु भंडार को इन एयर बेस में छिपा रखा हो। 

यह एयर बेस कराची के पास स्थित मसरूर एयर बेस है।

ये भी देखें