A view of the sea

भारत या पाकिस्तान किस देश के पास है खतरनाक ड्रोन? जानें 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव बढ़ गया हैं, जिससे दोनों देश एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं

दोनों देशों में कभी भी युद्ध हो सकता हैं, लेकिन आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं किस देश के पास ज़्यादा खतरनाक ड्रोन है।

भारत के पास Heron ड्रोन हैं जो कि निगरानी रखने में काफी सक्षम है और Switch UAV ड्रोन को भारत ने एलओसी पर तैनात किया गया है। 

Rustom-II ड्रोन को DRDO द्वारा विकसित, निगरानी और हमले के मिशन के लिए तैयार किया जा रहा है। 

Predator MQ-9B ड्रोन को भारत ने हाल ही में अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का सौदा किया है, जो मिसाइलों और बमों से लैस हैं। 

अगर हम पाकिस्तान की बात करें तो वो काफी चीजों में चीन पर निर्भर हैं,  लेकिन उससे अब अपनी ड्रोन ताकत बढ़ाई है।

पाकिस्तान के पास Shahpar II ड्रोन है जो हमले की दूर-दूर से निगरानी रखता है।

Wing Loong II ड्रोन अटैक ड्रोन, लेजर-गाइडेड मिसाइल से लैस है जो की काफी ख़तरनाक होता है और Burraq भी पाकिस्तान का पहला हथियारयुक्त ड्रोन है।

ये भी देखें