A view of the sea

इंसानों की तरह इन जानवरों के भी होते हैं तलाक,शारीरिक संबंध बनती है वजह

आपने पूरी दुनिया में इंसानों के तलाक के किस्से सुने होंगे और उन्हें कोर्ट तक पहुंचते भी देखा होगा।

लेकिन आज हम आपको जानवरों के बीच तलाक के बारे में बताने जा रहे है। 

 वैज्ञानिकों के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जानवरों की कई प्रजातियां अपने साथी की मौत या उनसे मिले धोखे के बाद नए साथी बना लेते हैं।  

पेंगुइन हमेशा नए साथी की तलाश में रहते हैं और जब तक वे जीवित रहते हैं, तब तक वे अपना साथी बदलते रहते हैं।

एक शोध में पता चला है कि पेंगुइन का प्रजनन सफल नहीं हो पाता है और वो अपने पुराने साथी को तलाक देकर नए साथी की तलाश करते हैं।

समुद्री घोड़ों में अगर मादा को लगता है कि नर साथी कमजोर या बीमार है और उसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो वह उससे तलाक भी ले लेती है।

विशेषज्ञों के अनुसार जब मादा मर जाती है तो ज्यादातर नर लोमड़ी उसे याद करते हुए अपना जीवन बिता देते हैं और दूसरे साथी की तलाश नहीं करते। 

वहीं मादा लोमड़ी नर की मौत के तुरंत बाद नए नर साथी की तलाश शुरू कर देती है। 

ये भी देखें