May 14, 2025
Shivani
अपना मुल्क छोड़ इन देशों में भीख मांगने का काम करते हैं पाकिस्तानी, सरकार ने पेश की रिपोर्ट
कई लोग विदेश जाकर काम करते है ताकि उनके परिवार का खर्चा चल सके।
लेकिन हजारों पाकिस्तानी नागरिक विदेश में जाकर भीख मांगने को अपना पेशा बना लेते हैं।
2024 और 2025 के पहले पांच महीनों में कुल 5,402 पाकिस्तानी भिखारियों को अलग-अलग देशों से वापस भेजा गया।
हम आपको बता दें कि ये चौंकाने वाला आंकड़ा खुद पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने नेशनल असेंबली (एनए) में पेश किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग वीजा लेकर खाड़ी देशों और दक्षिण पूर्व एशिया पहुंचे, लेकिन वहां जाकर भीख मांगते हैं।
साल 2024 में ही 4,850 पाकिस्तानी भिखारियों को विभिन्न देशों से वापस भेजा गया। इनमें सबसे ज्यादा सऊदी अरब से निकाले गए लोग हैं।
2025 के पहले पांच महीनों में भी यही चलन जारी रहेगा 2025 के पहले पांच महीनों (जनवरी से मई) में 552 भिखारियों को विदेशी देशों से निकाला गया
गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले में सख्ती से काम करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं कम हों और देश की छवि को नुकसान न पहुंचे।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा