A view of the sea

दुश्मन के ड्रोन को एक झटके में तबाह कर देगा भारत का भार्गवास्त्र', जानें क्या है इसकी ताकत 

सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने भारत पर कई हमले किए लेकिन भारत के s400 डिफेंस सिस्टम ने उनके सभी ड्रोन को तबाह कर दिया। 

अब भारत ने भार्गवास्त्र नाम के हार्ड किल मोड काउंटर ड्रोन सिस्टम को बनाया है जो की काफी शक्तिशाली है। 

भारत का एंटी ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड यानी SDAL ने बनाया है।

अगर हम इस ड्रोन की बात करें तो ये एंटी ड्रोन सिस्टम छोटे रॉकेट के जरिए ड्रोन के हमले को नाकाम कर सकता है। 

हम आपको बता दें कि इसका 13 मई को उड़ीसा के गोपालपुर में बने सीवर फायरिंग रेंज में परीक्षण किया है ।

भार्गवास्त्र कुछ सेकंड्स में ही अपने टारगेट को मार गिराता है और दुश्मन के ड्रोन को पत्तों की तरह गिरा कर रख देगा।

ये भी देखें