A view of the sea

 दुनिया का एक ऐसा देश जो हथियारों के धंधे से रहता मालामाल, कमाई जान सदमे में आ जाएंगे आप 

हर देश के पास अपने हथियार होतें है और इससे वो किसी भी युद्ध को आसानी से जीत सकता है।

अगर हम बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचने वालों में अमेरिका का नाम आता है। 

आइए आज हम आपको ये ही बताते हैं कि अमेरिका हर साल हथियारों को बेचकर कितना पैसा कमाता है। 

रिपोर्ट्स की माने तो 2024 में अमेरिका ने हथियार बेचकर 318.7 बिलियन डॉलर कमाए हैं। जो कि काफी बड़ी रकम है। 

साल 2024 में अमेरिका ने  एक 27.57 लाख करोड़ रुपए के हथियारों के साथ रक्षा समझौता किया था। 

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका एक दिन में हथियार बेचकर 7553 करोड़ रुपए कमाता है।

ये भी देखें