A view of the sea

हूती विद्रोहियों के हाथ लगा खतरनाक हथियार, थर-थर कांप रही अमेरिकी एयरफोर्स

दुनिया में अपनी एयरफोर्स की ताकत का ढोल पीटने वाले ट्रंप की हूतियों ने हवा निकालकर रखी हुई है।

हम आपको बता दें कि जिन F-35 ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर और F-16 वाइपर के दम पर अमेरिका उछलता रहता है, वो हूतियों के निशाने पर हैं। 

असल में हूतियों के पास ऐसा हथियार हाथ लग गया है, जो F-35, F-16 जैसे फाइटर प्लेन को मार गिरा सकते हैं। 

इस खबर के सामने आने के बाद से अमेरिका की एयरफोर्स में दहशत है डर से थर-थर कांप रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हूती विद्रोहियों के पास इन्फ्रारेड गाइडेड R-73 और R-27 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का पूरा भंडार है। 

 R-73 और R-27 की मदद से वो अमेरिका के एडवांस फाइटर जेट्स को अपना निशाना बना सकते हैं।

यमन के विद्रोहियों के पास सतह से हवा में मार करने वाली सकर सीरीज की इंफ्रारेड होमिंग मिसाइलें भी हैं, जो इधर-उधर घूमकर हमला कर सकती हैं।

ये भी देखें