A view of the sea

हड्डियों को लोहा-लाट बना देंगे ये 5 सुपरफूड्स! कमजोरी भी होगी दूर 

कई लोग जरा सा काम करने पर ही थक जाते हैं और कइयों के जल्दी हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं और झुनझुनी होने लग जाती है। 

ये संकेत हो सकते हैं कि आपकी नसें कमज़ोर हो रही हैं।  नसें हमारे शरीर का नाजुक सिस्टम हैं। 

आइए आज हम आपको कमजोर नसों को मजबूत करने के लिए क्या खाएं ये बताते हैं।

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट नसों को मज़बूत बनाता है। इसको खाने से आपकी नसों को ताकत मिल सकती है।

पालक में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो नसों के तनाव को कम करता है और उन्हें आराम पहुँचाता है।

नसों की कमजोरी के लिए दूध पीना काफी सही रहता है जिससे आपको नसों की कमजोरी महसूस नहीं होगी।

संतरा खाना काफी फायदेमंद होता हैं क्योंकि ये विटामिन सी कोलेजन बनाने में मदद करता है। जो नसों की देखभाल करता है।

रात में एक गिलास हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। इससे नसों की कमजोरी दूर होती है।

ये भी देखें