A view of the sea

Trump ने फिर अलापा सीजफायर का राग, अपने हाथों ही थपथपा ली अपनी पीठ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका।

ट्रंप ने एलन मस्क से कहा कि ‘हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना है कि यह परमाणु युद्ध में बदल सकता था।

ट्रंप ने कहा कि वह भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता ‘महान’ हैं और ‘उन्होंने समझदारी दिखाई और सहमति जताई, जिसके बाद यह सब बंद हो गया।’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम पर सफाई देते हुए कहा कि यह दोनों देशों के बीच हुआ है और दोनों की आपसी सहमति से हुआ है।

ये भी देखें