A view of the sea

बकरीद पर इस देश में कुर्बानी देने पर लगा बैन, सरकार घरों से उठवा रही भेड़-बकरियां

बकरीद आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अब कुर्बानी को लेकर एक देश ने आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि यह फैसला पूरे देश में लागू होगा। जिसमें बकरा बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

सरकार ने कुर्बानी के लिए पहले से खरीदे गए जानवरों को जब्त कर लिया गया है।

दरअसल, अफ्रीकी देश मोरक्को ने बकरीद से पहले मुसलामानों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। 

बताया जा रहा है कि राजा मोहम्मद VI ने देश में पड़े भीषण सूखे को देखते हुए यह फैसला लिया है।

मोहम्मद VI के कुर्बानी न करने के शाही फरमान के बाद कई शहरों में सुरक्षा बलों ने कुर्बानी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है।

ये भी देखें