A view of the sea

ड्रोन छोड़िए अब Putin की थाली से गायब होने लगी ये चीज, PM Modi के जिगरी यार ने खुद कबूली बात

रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमले पहले से ही पुतिन को बेचैन कर रहे थे। हमले ऐसे थे कि रूस के अंदर तक पहुंच गए, जहां रूस ने सोचा भी नहीं था। 

लेकिन इस बीच रूस की थाली से उसकी सबसे भरोसेमंद चीज आलू भी गायब होने लगा है। 

दुनिया में सबसे ज्यादा आलू खाने वाले देश माने जाने वाले रूस में यह सब्जी अब लग्जरी बन गई है। 

यह संकट इतना गंभीर है कि खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस पर चिंता जतानी पड़ी।

हम आपको बता दें कि रूस में आलू की कीमतों में पिछले एक साल में करीब 2.8 गुना बढ़ोतरी हुई है।

आलू की औसत कीमत 85 रूबल (करीब ₹89) तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल यह कीमत करीब 30 रूबल (₹32) थी। 

कुछ इलाकों में तो कीमतें 200 रूबल प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। इस संकट ने सरकार को हिलाकर रख दिया है।

ये भी देखें