India News (इंडिया न्यूज)Anushka Sharma: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल में जब विराट कोहली आउट हुए तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। कोहली को उनसे 11 साल छोटे एक लड़के ने अपने जाल में फंसा लिया। स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा का चेहरा मुरझा गया। विराट उस समय आउट हुए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फैन्स को उम्मीद थी कि सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज से अब पारी की रफ्तार बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
मालूम हो कि अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का आईपीएल में फाइनल मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं। वह सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम पहने नजर आईं। विराट कोहली जब आउट हुए तो वह हैरान रह गईं। उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#AnushkaSharma disappointed after Virat Kohli got out during the IPL 2025 final 💔#Trending #ipl2025final #rcbvspbks pic.twitter.com/KFwqxPKR69
— Filmfare (@filmfare) June 3, 2025
बता दें, कोहली को उनसे 11 साल छोटे एक लड़के ने अपने जाल में फंसा लिया। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इस मैच में विराट कोहली 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए।