Hindi News / Entertainment / Dino Morea Ed Raid Ed Raided Dino Moreas House In Mithi River Scam Case This Was Revealed During The Film Housefull 5

ये किस मुसीबत में फंस गए डिनो मोरिया? कर दिया इतना बड़ा 'कांड', मामला जान ED ने भी पकड़ा माथा, मारा छापा

Dino Morea ED Raid: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर डिनो मोरिया मीठी नदी गाद घोटाला मामले में पिछले कुछ समय से जांच के घेरे में हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dino Morea ED Raid: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर डिनो मोरिया मीठी नदी गाद घोटाला मामले में पिछले कुछ समय से जांच के घेरे में हैं। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी ने अब तक 15 जगहों पर छापा मारा है। जांच में पता चला है कि इसमें डिनो मोरिया का बांद्रा स्थित घर भी है। आज सुबह 8 बजे से ही डिनो मोरिया के घर पर तलाशी की जा रही है। मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ने भी एक्टर से दो बार पूछताछ की है। 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में फिल्म अभिनेता डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की आर्थिक कार्यालय शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूछताछ की। इसके साथ ही अभिनेता को समन भी भेजा गया। अब ईडी की टीम कुछ दस्तावेजों के लिए अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पहुंची है।

इन जगहों पर हुई छापेमारी

इस छापेमारी से पहले भी ईओडब्ल्यू ने डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो को कुछ अहम दस्तावेजों के साथ तैयार रहने को कहा था। यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है। इस मामले में मुंबई और केरल के कोच्चि समेत 15 जगहों पर छापेमारी की गई है। हालाँकि, इस मामले में चीजें राजनीतिक मोड़ भी लेती दिख रही हैं। दरअसल, डिनो मोरिया शिवसेना (ठाकरे गुट) के युवा नेता और विधायक आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि नगर निगम चुनाव से पहले ठाकरे गुट को परेशानी में डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

इस फेमस एक्ट्रेस पर ससुराल वालों ने खूब ढाए जुल्म, 2 बेटियां होने पर सासू मां बन गई बेरहम, फिर पति भी निकला बड़ा ‘कर्मकांडी’, अब ऐसी है हालत कि…?

Dino Morea ED Raid

गर्लफ्रेंड की खिड़की से नंगा कूदा आशिक, Video देख आंखों पर रख लेंगे हाथ, यूजर्स भी ले रहे जमकर मजे

यहां जानें क्या है मामला?

यह मामला मुंबई में मीठी नदी से गाद निकालने के प्रोजेक्ट का है जो 20 सालों से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस दौरान कुल 18 ठेकेदारों को ठेका दिया गया था। बाद में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उपकरण किराए पर देने में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है। जिसके बाद 65 करोड़ 54 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है, जिसे लेकर ईडी जांच चल रही है।

पिता ने घर-घर जाकर बेचे समोसे, भाई-बहन करते थे जगराते, खुद भी 4 साल की उम्र से ही काम करने को मजबूर, आज करोड़ों की मालकिन है ये सिंगर

Tags:

Dino Morea ED Raid
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue