Hindi News / International / Ukraine Has Claimed That Its Army Has Shot Down Russia Most Advanced Fighter Aircraft Su 35

जेलेंस्की ने कर दिया बड़ा खेला, पुतिन के सबसे चहेते को हवा में मार गिराया…! जाने भारत पर कैसे पड़ेगा इसका असर?

Russia Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन ने एक और बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी सेना ने रूस के सबसे एडवांस लड़ाकू विमान Su-35 मार गिराया है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन ने एक और बड़ा झटका दिया है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि उसकी सेना ने रूस के सबसे एडवांस लड़ाकू विमान Su-35 मार गिराया है। यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना कुर्स्क इलाके में हुई है।

फिलहाल यूक्रेन की तरफ से किए गए इस दावे को लेकर कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रूस की चुप्पी को उसकी मौन स्वीकृति माना जा रहा है। रूस इस विमान को दुनिया के कई देशों को बेचने की तैयारी कर रहा था, जिसे अब बड़ा झटका लगा है।

चीन ने दुनिया के सामने उतारा अपना बाहुबली, अमेरिका से लेकर यूरोप तक मच गया हड़कंप, तस्वीरें देख उड़ गए Trump के तोते

Russia Ukraine War : पुतिन के सबसे चहेते को हवा में मार गिराया…! जाने भारत पर कैसे पड़ेगा इसका असर?

रूस की ताकत Su-35

जानकारी के लिए बता दें कि Su-35 रूस का सबसे आधुनिक और शक्तिशाली लड़ाकू विमान है। इसे रूस की सुखोई कंपनी ने बनाया है और यह Su-27 लड़ाकू विमान का उन्नत संस्करण है। यह विमान हवा में किसी भी दुश्मन से लड़ने की पूरी क्षमता रखता है और कई तरह के मिशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह सिंगल सीटर विमान है। इसमें लगे इंजन इतने शक्तिशाली हैं कि यह 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।

इसका रडार 400 किलोमीटर दूर तक दुश्मन को पकड़ सकता है। यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, स्मार्ट बमों और एंटी शिप हथियारों के साथ उड़ान भर सकता है। यह विमान तीखे मोड़ लेने और अचानक दिशा बदलने में भी माहिर है, जो इसे डॉगफाइट्स (हवा में आमने-सामने की लड़ाई) में खतरनाक बनाता है।

भारत को Su-35 का ऑफर

पुतिन ने काफी समय पहले ही भारत को Su-35 की पेशकश की है। इतना ही नहीं रूस ने भारत से यह भी कहा है कि Su-35 को भारत में ही बनाया जा सकता है, लेकिन अभी तक भारत की तरफ से इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। रूस ने सीरिया और यूक्रेन के बीच युद्ध में Su-35 को तैनात किया है।

इस फाइटर जेट को रूसी वायुसेना की रीढ़ माना जाता है। इसे अमेरिका के F-15 और यूरोप के यूरोफाइटर टाइफून का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है। यूक्रेन के दावे पर रूस की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है।

‘सभी आतंकी मुसलमान हैं, इसलिए बात नहीं करेंगे…’ पानी न मिलने की वजह से पगलाए बिलावल भुट्टो, US में कर रहे अनाप-शनाप बातें

इधर एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनाव उधर सड़कों पर उतरे लोग,जमकर तोड़फोड़ और आगजनी, कैलिफोर्निया में 2000 नेशनल गार्ड तैनात

Tags:

russia ukraine warsu-35 fight
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue