India News (इंडिया न्यूज), Meghalaya Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए दंपत्ति के मामले में पति राजा रघुवंशी की हत्या के चौंकाने वाले खुलासे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी ही पत्नी सोनम ने की थी। हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि अपने पति राजा कुशवाह की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी भारत से शिलांग के रास्ते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और फिर नेपाल भागने वाली थी।
पुलिस सूत्रों की मानें तो शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह और अन्य तीन आरोपी अलग-अलग तरीकों से मध्य प्रदेश लौट आए, जबकि सोनम मेघालय के शिलांग से 1200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए रवाना हो गई।
Meghalaya Murder Case
यह भी जानकारी सामने आई है कि वह यहां से गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में थी। क्योंकि, गाजीपुर से गोरखपुर की दूरी महज 150 किलोमीटर थी। यानी सोनम महज दो घंटे का सफर तय करके भारत से नेपाल भागने वाली थी। मामला शांत होने के बाद राज कुशवाह भी नेपाल पहुंच गया होगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की गई होगी। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो कुछ देर में ही पता चल जाएगा।