Hindi News / Indianews / Haidri Group Misbehaved With A Girl In Bareilly Watch The Video

'बुर्का पहनकर अय्याशी करोगी', हैदरी ग्रुप की खुल्लम-खुल्ला दादागिरी, लड़कियों को धमाकर बनाया VIDEO

Haideri Group: यूपी के बरेली एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक समुदाय विशेष के युवकों ने हैदरी दल नाम से संगठन बनाकर दूसरे समुदाय के लड़कों के साथ पार्क में आने वाली लड़कियों से बदसलूकी शुरू कर दी।

BY: Deepak Vikal • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Haideri Group: यूपी के बरेली एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक समुदाय विशेष के युवकों ने हैदरी दल नाम से संगठन बनाकर दूसरे समुदाय के लड़कों के साथ पार्क में आने वाली लड़कियों से बदसलूकी शुरू कर दी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक्स पर शिकायत की गई तो कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही गांधी पार्क में रील बनाकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस निगरानी बढ़ाएगी।

क्या है मामला?

दो दिन से कथित हैदरी दल के लोग अपने समुदाय की लड़कियों से पूछताछ कर आईडी मांगते नजर आ रहे थे। ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

तीन राज्यों की पुलिस और 5 गुनहगारों के बीच कैसे उलझ गई राजा रघुवंशी के मर्डर मिस्ट्री? जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

Haideri Group

सिर्फ दो दिन में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे हैदरी दल का नाम चर्चा में आ गया है। ये पार्कों में जाकर उन लड़कियों से पूछताछ करते हैं जो दूसरे समुदाय के लड़कों के साथ मिलती हैं।

300 पार शुगर को भी झट से कंट्रोल कर लेता है ये छोटा सा हरा पत्ता, इन 100 बिमारियों का भी है कट्टर दुशमन, बस एक हफ्ते कर लें सेवन, फिर देखें कमाल

नाम-पता पूछकर बनाते हैं वीडियो?

समूह के लड़के नाम-पता पूछकर वीडियो बनाते हैं और फिर लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ आने पर उसे डांटते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक्स पर वीडियो डालकर हैदरी दल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब पुलिस की ओर से थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

घुड़चढ़ी के दौरान बनवाई Reel,अपनी शादी पर बेहद खुश था राजा रघुवंशी, जिस सोनम के साथ लिए सात फेरे…वही बन गई काल, देखें Video

Tags:

crime in upHaideri GroupUP Policeviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue