Hindi News / Sports / Avinash Sable World Championship Training Sai Bengaluru

World Championship 2025 की तैयारी, Diamond League और SAI बेंगलुरु में प्रशिक्षण पर Avinash Sable का फोकस

SAI Training Centre Bengaluru: भारत के टॉप लॉन्ग डिस्टेंस रनर Avinash Sableने विश्व चैंपियनशिप 2025 और डायमंड लीग में अपने प्रदर्शन को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने SAI ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरु की सुविधाओं की जमकर सराहना की और भारत में खेलों के बदलते माहौल पर भी खुलकर बात की। विश्व चैंपियनशिप पर […]

BY: Ashvin Mishra Bhadar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

SAI Training Centre Bengaluru: भारत के टॉप लॉन्ग डिस्टेंस रनर Avinash Sableने विश्व चैंपियनशिप 2025 और डायमंड लीग में अपने प्रदर्शन को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने SAI ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरु की सुविधाओं की जमकर सराहना की और भारत में खेलों के बदलते माहौल पर भी खुलकर बात की।

विश्व चैंपियनशिप पर पूरा फोकस

ओलंपिक के बाद लगभग 7-8 महीनों का ब्रेक लेने के बाद साबले अब पूरी तरह से अपनी ट्रेनिंग में जुटे हुए हैं। “इस सीज़न में हमने दो-तीन प्रतियोगिताएं खेलीं और अब हमारा पूरा ध्यान स्पीड पर है। हम विश्व चैंपियनशिप के लिए लक्ष्य बना चुके हैं,” उन्होंने कहा।

Wimbledon women’s singles final 2025: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, विम्बलडन 2025 महिला एकल खिताब अपने नाम किया

Avinash Sable

SAI बेंगलुरु की सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की

साबले ने इस साल विदेश जाकर ट्रेनिंग न करने की वजह भी स्पष्ट की। “मैंने कई देशों में ट्रेनिंग की है, लेकिन जितनी सुविधाएं SAI बेंगलुरु में मिलती हैं, वो कहीं नहीं। डाइट, रिकवरी, स्मार्ट ट्रैक – सब कुछ एक ही जगह मौजूद है। इसलिए इस बार मैं बाहर नहीं गया।” उन्होंने बताया कि बाहर अगर ट्रेनिंग अच्छी मिलती है, तो डाइट या रिकवरी में समझौता करना पड़ता है, लेकिन यहां SAI में सभी चीज़ें बैलेंस में हैं।

IND vs ENG 1st Test 2025: हेडिंग्ली में यशस्वी जायसवाल का शतक, युवा भारतीय टीम ने दिखाया दम

भारतीय खेलों की बदलती तस्वीर

“पहले देश में सिर्फ क्रिकेट को ही बढ़ावा मिलता था, लेकिन अब एथलेटिक्स और अन्य ओलंपिक स्पोर्ट्स को भी पहचान मिल रही है। युवा खिलाड़ी अब दौड़, जंप जैसे खेलों में भी आ रहे हैं,” साबले ने कहा। उनका मानना है कि सीनियर एथलीट्स की जिम्मेदारी है कि वो स्टैंडर्ड सेट करें ताकि नई पीढ़ी प्रेरित होकर आगे बढ़े।

2007 से अब तक SAI में बड़ा बदलाव

साबले ने बताया कि वह पहली बार 2007 में SAI आए थे और तब से अब तक बहुत कुछ बदल चुका है। “नई स्मार्ट ट्रैक बन गई है, रिकवरी सेंटर बना है, डेटा एनालिसिस हो रहा है – ये सब पहले नहीं था। आज की पीढ़ी को बहुत अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। हमारे सीनियर्स कहते हैं कि उनके समय यह सब नहीं था।”

प्रधानमंत्री से मिलना, एक बड़ा मोटिवेशन

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की भी सराहना की। “हर बड़ी प्रतियोगिता से पहले पीएम हमसे बात करते हैं, मोटिवेट करते हैं। जब हम प्रतियोगिता से लौटते हैं तो हमें बुलाते हैं, सम्मानित करते हैं। इससे हमें बहुत प्रेरणा मिलती है।”

आगे की राह

अविनाश साबले इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 को लेकर बेहद गंभीर हैं। SAI बेंगलुरु की बेहतरीन सुविधाएं, सरकार का समर्थन और उनकी खुद की मेहनत – इन सबके दम पर वह भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं।

IND vs ENG 1st Test 2025: हेडिंग्ली में यशस्वी जायसवाल का शतक, युवा भारतीय टीम ने दिखाया दम

Tags:

Avinash SableSAI Training Centre Bengaluru
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue