India News(इंडिया न्यूज),Bengal Train Accident: आज सुबह पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहां एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। ये हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। जबकि कई बोगियां हवा में झूल गईं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी हादसे की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं।  इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी हादसे की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?

  • मालगाड़ी ड्राइवर की लापरवाही-25%
  • स्टेशन अधिकारियों की लापरवाही-26%
  • रेलवे सुरक्षा तकनीक की कमी-43%
  • कह नहीं सकते-6%

रेल हादसों में लापरवाही के दोषी कर्मचारियों- अधिकारियों को क्या सज़ा दी जानी चाहिए ?

  • नौकरी से निष्कासन-39%
  • आजीवन कारावास-22%
  • हत्या का मुक़दमा चले-24%
  • कह नहीं सकते-15%

क्या सवारी गाड़ी और माल गाड़ी का रेलवे ट्रैक बिलकुल अलग कर दिया जाना चाहिए ?

  • हाँ-82%
  • नहीं-17%
  • कह नहीं सकते-1%

रेल हादसे के बाद रेल मंत्री के इस्तीफ़े की माँग शुरू हो जाती है, आपकी राय

  • सही माँग-20%
  • ग़लत मांग-38%
  • रेल मंत्री लें जिम्मेदारी-24%
  • बेवजह की राजनीति-15%
  • कह नहीं सकते-3%

रेल हादसे में मारे गए लोगों को मुआवज़े में क्या मिलना चाहिए ?

  • मौजूदा मुआवज़ा सही-16%
  • 1 करोड़ रूपये की राशि-15%
  • सरकारी नौकरी-66%
  • कह नहीं सकते-3%

भारतीय रेलवे में ज़ीरो एक्सीडेंट टार्गेट के लिए क्या किया जाना चाहिए ?

  • ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (TCAS)-15%
  • एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम-32%
  • स्वचालित ट्रैक निरीक्षण (ATI)-8%
  • रेल ट्रैक पर ट्रैफ़िक का बोझ कम-30%
  • कह नहीं सकते-15%